what is b pharma [बी फार्मा क्या होता है, कैसे करें बी फार्मा बी फार्मा से संबंधित सारी जानकारियां ]
what is b pharma [बी फार्मा क्या होता है, कैसे करें बी फार्मा बी फार्मा से संबंधित सारी जानकारियां ]
नमस्कार, स्वागत है आप सबका इस टॉपिक मे दोस्तों इस टॉपिक मे हम बताने वाले हैं की बी फार्मा क्या होता है, कैसे करें बी फार्मा बी फार्मा से संबंधित सारी जानकारियां नीचे दी गई है।
बी फार्मा कैसे करें। इसके लिए योग्यता क्या होनी चाहिए? बी फार्मा करने के लिए कौन कौन से सब्जेक्ट पड़ने चाहिए और, इस कोर्स का ड्यूरेशन यानी की टाइम कितना है? बी फार्मा करने के बाद jobs क्या क्या होती है सैलरी कितनी मिलती है? फार्मा से जुड़ी सारी जानकारियां बताई गई है
अगर आप भी बी फार्मा कोर्स करने की सोच रहे है और बी फार्मा कोर्स कर मेडिकल फील्ड में करियर बनाना चाहते हैं। तो इस आर्टिकल को लास्ट तक पढ़े।
अक्सर स्टूडेंट अपने करियर को लेकर चिंतित रहते हैं कि उन्हें किस फील्ड में अपना करियर बनाना है। पर अगर आप मेडिकल फील्ड लाइन में अपना करियर बनाना चाहते हैं तो यह बहुत ही अच्छा ऑप्शन है, क्योंकि इस समय मेडिकल लाइन में बहुत सी नौकरियां हैं। और तो और आप भी बी फार्मा में आसानी से करियर बना सकते हैं। तो चलिए बात करते हैं कि बीफार्मा क्या होता है।
बीफार्मा क्या होता है?
B फार्मा जिसे इंग्लिश में बैचलर ऑफ फार्मेसी[bachalor of pharmacy] कहा जाता है तथा हिंदी में फार्मेसी स् नातक कहा जाता है और यह एक बैचलर डिग्री का कोर्स है जो 4 साल का होता है और इसमें आठ सेमेस्टर होते हैं। इस डिग्री में आपको औषधि, ड्रग्स तथा दवाइयों से जुड़ी सभी प्रकार की जानकारी दी जाती है। जैसे कब दवाई जी हैं? कब कौन सी दवाई देना होता है आदि । अगर आप भी फार्मा कोर्स करना चाहते हैं तो आपको 12th पास करना होगा।
बीफार्मा करने के लिए योग्यता क्या होनी चाहिए?
तो अगर आप भी बी फार्मा कोर्स करना चाहते हैं तो आवश्यक योग्यता होना अनिवार्य है जो इस प्रकार है
1] अगर आप बी फार्मा करना चाहते हैं, तो आपको सर्वप्रथम class 12th पास करना होगा।
[2] आपको class 12th फिजिक्स, केमिस्ट्री, बायो या मैथ्स से पास करना होगा /
3] आपके ट्वेल्थ में कम से कम 50%-55% परसेंट तक अंक होने चाहिए।
बी फार्मा के लिए एडमिशन प्रोसेसर क्या होता है
अगर आप बी फार्मा कोर्स करना चाहते हैं तो आप सरकारी या प्राइवेट कॉलेज में एडमिशन ले सकते हैं। लेकिन आप अगर सरकारी कॉलेज से चाहते हैं तो आपको एंट्रेंस एग्जाम देना होगा और उसे पास आउट करना होगा। और आपके एंट्रेंस एग्जाम के mark के आधार पर आपको अच्छे से अच्छा कॉलेज मिलता है.
कुछ सरकारी कॉलेज। की इंट्रेस्ट एग्जाम इस प्रकार से है -
GPAT, MHT-CET, BITSAT, EAMCET, WBJEE, आदि जैसे इंटरेस्ट एग्जाम देकर सरकारी कॉलेज पा सकते हैं। इसके अलावा अगर बिना इंट्रेंस फार्मा कोर्स करना चाहते हैं तो आप प्राइवेट कॉलेजों में एडमिशन ले सकते हैं। जहाँ पर आपको बिना इंट्रेंस एग्जाम के दाखिला मिल जाएगी। but वहाँ पे फीस ज्यादा होगी।
बी फार्मा कोर्स करने के लिए फीस कितना लगता है
बी फार्मा कोर्स करने के लिए फीस सभी कॉलेज चाहे वो सरकारी हो या प्राइवेट हो, अलग अलग होती है। यदि हम सरकारी कॉलेजों की फीस की बात करें तो rs 15,000 से rs 40,000 तक सालाना लगता है। वही अगर हम बात करे प्राइवेट कॉलेज की तो इसकी फीस लगभग rs 60,000 से rs 1,00,000 सालाना या इसे ऊपर भी हो सकता है। फीस डिपेंड करता है कॉलेज पर .
B pharma subject cource
.] human anatomy and physiology
.] pharmacetucial engineering
.] biochemistry
.] micro biology
.] organic chemistry
.] pharmacetucial inorganic chemistry
.] industrical pharmacy
.] bio pharmacutical and pharmaco
kinetics
.[ etc
job after b pharma
अगर आप भी फार्मा के बाद जॉब करना चाहते हैं तो आप अपने मनचाहे फील्ड को चुनकर जॉब कर सकते हैं। नीचे कुछ जॉब है जो आप बी फार्मा के बाद कर सकते हैं।
[.] drug inspector
[.] medical writer
[.] clinical research associate
[.] drugs safty associate
[.] pharmacutical scientist
[.] formulation development associate
[.] sales / marketing executive
[.] pharmacy business
[.] staff nurce
[.] drug theripst
[.] drugs techinision
[.] etc
salery
अगर आपने किसी अच्छे इंस्टीट्यूट से बी फार्मा किया है तो ऐसे में आपकी वार्षिक salery rs30,000 से rs50,000 तक हो सकती है। इसके अलावा जैसे- जैसे आपका अनुभव बढ़ता जाता हैं वैसे-वैसे ही आपका सैलरी भी बढ़ता जाता है। शुरुआत में आपको अच्छा खासा पैकेज मिल सकता है।
top government collage for b-pharma
.) NIPER Hydrabad- national insititu of pharmacutical education and research.
.) punjab university, chandighar
.) NIPER mohali national insititu of pharmacutical education and research, sas nagar.
top privet collage for b-pharma .] Jamia hamdard, new delhi.
.] BITS pilani-birla insititu of techonology and science.
.] JSS collage of pharmacy ooty.
.] amity university,noida.
.] nirma university,ahmedabad.
conclusion
फ्रेंड्स इस लेख में बी फार्मा क्या है बीफार्मा कैसे करें सैलरी, जॉब, फीस, आदि बी फार्मा से जुड़ी सारी जानकारियां नीचे बतलाई गई है जो कि कुछ इस प्रकार के हैं.
• बी फार्मा क्या है
. फार्मा कोर्स कैसे करे
. बी फार्मा कोर्स करने के लिए योग्यता क्या होनी चाहि
. बी फार्मा कोर्स करने के लिए एडमिशन कैसे लें
. बी फार्मा कोर्स करने के लिए फिश कितना लगता है
. बीफार्मा कोर्स करने के लिए कौन कौन सिलेबस पढ़ने होते हैं
. बी फार्मा के बाद जॉब कौन कौन सी होती है
. बी फार्मा के बाद सैलरी कितना मिलता
. टॉप गवर्नमेंट कॉलेज फॉर बी फार्मा
. टॉप प्राइवेट कॉलेज फार बी फार्मा
दोस्तों। इस लेख में बी फार्मा से जुड़ी सभी जानकारियां बताई गई है। मुझे उम्मीद है कि आपको यह जानकारी पसंद आई होगी। अगर आपको यह जानकारी पसंद आई हो तो फॉलो करें, सब्सक्राइब करें, और अपने दोस्तों के पास इस लेख को शेयर करें।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें