what is d pharma [ डीफार्मा क्या होता है?, Course duration, eligibility,addimision,job , sallery,all information about d Pharma
जिससे डीफार्मा क्या है, डि फार्मा कैसे करें, डि फार्मा करने के लिए योग्यता क्या होनी चाहिए, डी फार्मा के लिए कौन कौन से सब्जेक्ट पढ़ना होता है, फीस क्या लगता है, और डी फार्मा करने के बाद सैलरी कितना मिलता है, कोर्स ड्यूरेशन क्या होता है, एडमिशन प्रोसेसर क्या है, डी फार्मा से जुड़ी सभी जानकारीयों को नीचे बताया गया हैतो अगर आप भी डी फार्मा कोर्स करना चाहते हैं और मेडिकल फील्ड लाइन में अपना करियर बनाना चाहते हैं तो आर्टिकल केवल आपके लिए है इसमें लास्ट तक पढ़े/
अक्सर बच्चे अपना
करियर को लेकर परेशान रहते हैं कि उन्हें किस फ़िल्म में अपना करियर बनाना है? पर आप भी मेडिकल लाइन में अगर अपना करियर बनाना चाहते
हैं तो डीफार्मा बहुत अच्छा ऑप्शन है। क्योंकि इस समय मेडिकल का डिमांड है और
इसमें बहुत सारे नौकरियां भी मिलता है। आप डि। फार्मा करके आसानी से करियर बना सकते हैं। तो चलिए बात
करते हैं डि फार्मा क्या है, कैसे करें, सब्जेक्ट कौन कौन सी होती है time ड्यूरेशन
कितना होता है जॉब? क्या क्या है सैलरी
कितनी है? ऐडमिशन प्रोसेसर क्या क्या है डीफार्मा से जुड़ी सारी सभी जानकारियां नीचे बताई गई है।
डी फार्मेसी का फुल फॉर्म डिप्लोमा इन फार्मेसी है और यह एक फार्मेसी के क्षेत्र में 2 साल का कोर्स है। इसमें आपको दवाइयों से जुड़ी हर क जानकारी दी जाती है। जैसे दबा कैसे बनती है? दवाई का, खुराक का प्रयोग कैसे करें, दवाओं की मार्केटिंग कैसे कही जाती है? दवा से जुड़ी सभी जानकारी दी जाती है। फार्मेसी मूल रूप से एक स्वास्थ्य क्षेत्र है जहा दवाओं में सुधार किया जाता है।
. अगर आप भी फार्मेसी की फील्ड में जाना
चाहते हैं तो। कोर्स करना चाहते हैं तो आपको बायो, फिजिक्स, केमिस्ट्री या मैथ्स, फिजिक्स, केमिस्ट्री विषय के साथ 12th
कक्षा उत्तीर्ण करना होगा, तब आप
d pharma कर सकते हैं।
डी फार्मेसी के
लिए आपके पास आवश्यक योग्यता होना अनिवार्य है, जो निम्नलिखित
इस प्रकार की है
1. आपको बारहवीं कक्षा पास होना चाहिए।
2. आपको बारहवीं कक्षा में बायो, फिजिक्स, केमिस्ट्री या मैथ, फिजिक्स, केमिस्ट्री सब्जेक्ट से पास होना चाहिए। आपको बारहवीं
कक्षा में कम से कम 50% से 55% अंक होने चाहिए।
3.
आपका उम्र 17 साल से 23 साल के बीच होना चाहिए, हालांकि उससे ज्यादा हो तो भी चलता है।
यदि आप d pharma कोर्स करना चाहते हैं तो आपको 12th की बाद सरकारी या प्राइवेट कॉलेज में एडमिशन ले सकते हैं। d pharma कोर्स करना चाहते हैं तो आपको एंट्रेंस एग्जाम देना होगा, क्योंकि इंटरेस्ट एग्जाम के मेरिट पर आप गवर्नमेंट कॉलेज में एडमिशन मिलता है। अगर आप बिना एंट्रेंस एग्जाम के डी फार्मा कोर्स करना चाहते हैं तो आपको प्राइवेट कॉलेज में बिना एंट्रेंस एग्जाम के दाखिला मिल जाएगा और प्राइवेट कॉलेज में फीस ज्यादा होती है। आप एंट्रेंस एग्जाम देकर passout कर गारमेंट कॉलेज में प्रवेश ले जिसमे आप जई, फार्मेसी, बीपीएससी, जेई, पॉलिटेक्निक, एयूएम जैसे इंटरेस्ट एग्जाम देखकर कॉलेज में प्रवेश ले सकते हैं।
डी फार्मा कोर्स करने के लिए फीस कितना लगता है
डी फार्मा कोर्स करने के जॉब क्या क्या होती है
कुछ
गवर्नमेंट जॉब नीचे दिए गए हैं और कुछ प्राइवेट जॉब नीचे दी गई है। जैसे कि कुछ
गवर्नमेंट जब इस प्रकार के है
. ड्रग
इंस्पेक्टर
. प्रोजेक्ट एंड डेवलपमेंट इंडिया लिमिटेड।
. हिंदुस्तान एंटीबायोटिककल लिमिटेड।
. इंडिया यू नो लॉजिक्स। एंड बायोलॉजिक्स।
कॉर्पोरेशन लिमिटेड।
कुछ सरकारी जॉब है। अब कुछ प्राइवेट जॉब नीचे दी गई है। जिनमें आप। नौकरी कर सकते हैं।
. कमईस्ट या ड्रगिस्ट
. वैज्ञानिक अधिकारी।
. उत्पादन कार्यकारी
. तकनीकी पर्यवेक्षक
. मेडिकल स्टोर
इसके अलावा कई प्राइवेट जॉब या गवर्नमेंट जॉब हैं, जिनसे आप अपना पसंद का फ़िल्ड चुनकर। अपना करियर बना सकते हैं। तो चलिए बात करते हैं डी फार्मा के बाद। सैलरी कितनी मिलती है?
डी फार्मा के बाद सैलरी कितनी मिलती है
तो चलिए बात करते है डी फार्मा के बाद सैलरी कितनी मिलती है। डी फार्मा के बाद सैलरी की बात करें तो ट्रेनिंग के तुरंत बाद फार्मासिस्ट कंपनी ज्वॉइन करने वाले उम्मीदवारों को 20,000 से 25,000 तक महीने का वेतन
मिलता है। साथ ही साथ जैसे जैसे आपका अनुभव। बढ़ता जाता हैं। वैसे वैसे आपका सैलरी भी सैलरी बढ़ती जाती है।
. आप चाहे तो सरकारी नौकरी के लिए आवेदन भी
कर सकते हैं।
.
डी फार्मा करने के बाद
आप रिसर्च क्षेत्र में अपना करियर बना सकते
. डी
फार्मा करने के बाद आप एक वैज्ञानिक अधिकारी बन सकते हैं।
. ऑफ फार्मासिस्ट कंपनी में नौकरी पा सकते हैं।
आप टीचर भी बन सकते हैं।
आदि।
फर्स्ट ईयर स्लेव्स।
. मेडिसिन।
. फार्मास्यूटिकल केमिस्ट्री। .
हेल्थ एजुकेशन कमेटी, फार्मेस
. बायोकैमिस्ट्री, क्लीनिकल पैथोलॉजी।
. humanएनाटोमी, फिजिशियोलॉजी।
सेकंड
ईयर सिलेबस।
. फार्माकोलॉजि 2nd
. फार्मास्यूटिकल केमिस्ट्री।. फार्माकोलॉजी, टॉक्सीकोलॉ जी
. हॉस्पिटल, क्लिनिकल फार्मेसी
. फार्मास्यूटिक झूरीपासस्टूडेंट्स।
. ड्रग स्टोर बिज़नेस मैनेजमेंट
. एंटीबायोटिक्स
Best collage for d pharma in india
: Manipal collage of pharmaceutical
science,manipal, karnatak
: deccan school of pharmacy ,hydrabad
,telengana
Devbhoomi
group of institute ,deharadun
Delhi pharmaceutical science and research university ,new delhi
Varun tryunj medical collage shahjanpur
Conclusionh
: डी फार्मा क्या होता है
: डि फार्मा कैसे करें?
: डी फार्मा करने के लिए क्या क्या होना चाहिए।
: डी फार्मा कोर्स करने के लिए कॉलेज में एडमिशन कैसे लें?
: डी फार्मा कोर्स फीस कितनी लगती है?
: डी फार्मा कोर्स के सिलेबस कौन कौन सी है?
: डी फार्मा कोर्स कंप्लीट करने के बाद जॉब कौन कौन से मिलती है
: कुछ प्राइवेट collages के नाम।
: कुछ गवर्नमेंट कॉलेजों के नाम।
: आदि।
दोस्तों। अगर आप इस लेख में से कुछ भी। ज्ञान मिला हो। या। आपको यह लेख पसंद आया हो? तू प्लीज़? इस लेख को अपने दोस्तों के पास शेयर करें।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें